Sunday, July 6, 2025

देशभर में तैयार हो रहे 258 10 बेड आईसीयू प्रोजेक्ट [258 10 bed ICU projects are being prepared across the country]

10 बेड आईसीयू प्रोजेक्ट के तहत हो रहा काम

रांची। देश भर में 10 बेड के कुल 258 आईसीयू तैयार हो रहे हैं। ये आईसीयू जिला अस्पतालसीएचसी में बनेंगे। इसके लिए देश की 3 बड़ी कंपनियां काम कर रही हैं।

ये कंपनियां अपने खर्च पर आईसीयू का पूरा सेटअप तैयार कर राज्य सरकार को हैंडओवर करेगी। सरकार ही इनका संचालन करेगी।

झारखंड में बन रहे 40 आईसीयू

झारखंड में 40 जगहों पर 10 बेड आईसीयू तैयार किया जाना है। इसके लिए झारखंड सरकार और 10 बेड आईसीयू प्रोजेक्ट लगा रही कंपनी के बीच एमओयू हो चुका है।

रांची जिला में अनगड़ा, ओरमांझी, खलारी, सोनाहातू और इटकी के पीएचसी व सीएचसी में 10 बेड का आईसीयू बनेगा। राज्य के कुछ और जिले में 10 बेड का आईसीयू बनेगा। इनके लिए जगह चिह्नित करने का काम शुरू कर दिया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजी कंपनियों को जल्द अस्पताल और सीएचसी में स्थान अलॉट करना किया जाएगा, जहां वे आईसीयू तैयार करेंगे और सभी एडवांस उपकरण इंस्टॉल करेंगे।

वहीं, इंडियन सोसाइटी ऑफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन (आईएससीसीएम) के एक्सपर्ट 10 बेड आईसीयू के संचालन के लिए मैनपावर को ट्रेनिंग देंगे।

9 राज्यों में बनना है 206 आईसीयू, कई हुए चालू

असम 37

सिक्किम 05

नागालैंड 12

मणिपुर 16

मेघालय 14

पुडुचेरी 05

तेलंगाना 40

आंध्र प्रदेश 36

कर्नाटक 41

झारखंड 40 (काम बाकी)

एक आईसीयू तैयार करने में खर्च होंगे 3 करोड़ रुपए

कोविड के दौरान देश के ग्रामीण इलाके में हेल्थ केयर की बुरी स्थिति को देखते हुए देश की 3 कंपनियों ने 258 आईसीयू स्थापित करने की योजना बनाई।

इसी के तहत जिला अस्पताल व सीएचसी में 10 बेड का आईसीयू बनाया जाएगा। जानकारी के अनुसार, 10 बेड का एक आईसीयू सेटअप तैयार करने में कम से कम 3 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

एक आईसीयू में हाइब्रिड वेंटिलेटर, मॉनिटर, ब्लड एनालिसिस सिस्टम, ओटोस्कोप, बाइपैप, रेडिएंट वॉर्मर, डिफाइब्रिलेटर, इंफ्यूजन पंप, सीरिंज पंप, आईसीयू बेड (एडल्ट एंड पीडियाट्रिक), क्रैश कार्ट, शिफ्टिंग ट्रॉली, मोबाइल एक्सरे मशीन, ईसीजी मशीन 3 चैनल, लैरिंगोस्कोप, डायल बीपी, एचएमवी फिल्टर, बैक्टिरियल फिल्टर और रिसक्सेशन बैग आदि उपकरणों की सुविधा होगी।

क्या होगा फायदा

अभी झारखंड में आईसीयू बेड की संख्या सीमित है। वहीं, कई अस्पतालों में बगैर एक्सपर्ट के ही आईसीयू का संचालन हो रहा है।

जबकि, आईसीयू के लिए ट्रेंड डॉक्टर और टेक्नीशियन तक की आवश्यकता होती है। 40 जगहों पर 10 बेड का आईसीयू शुरू होने से राज्य में एक साथ 400 आईसीयू बेड बढ़ जाएंगे।

आईएससीसीएम के एक्सपर्ट देंगे प्रशिक्षण

आईएससीसीएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा प्रदीप कुमार भट्टाचार्या के अनुसार 10 बेड आईसीयू प्रोजेक्ट और इंडियन सोसाइटी ऑफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन (आईएससीसीएम) के बीच एमओयू हो चुका है।

आईएससीसीएम के एक्सपर्ट ही देशभर में जितने 10 बेड आईसीयू बनेंगे, वहां के चिकित्सकों, नर्स व टेक्नीशियन को प्रशिक्षण देंगे।

ट्रेनिंग मॉड्यूल तैयार किया जा रहा है। हर राज्य या सेंटर के आधार पर 4-4 दिन का ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें

झारखंड के सभी सीएचसी में मिलेगी आईसीयू की सुविधा

Hot this week

Bariatu Housing Colony: बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में मनचलों और नशेड़ियों से सब परेशान, एक धराया [Everyone is troubled by hooligans and drunkards in Bariatu...

Bariatu Housing Colony: रांची। बरियातू हाउसिंग कॉलोनी एवं यूनिवर्सिटी कॉलोनी...

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी [Notification issued for the second phase of Jharkhand assembly elections]

आज से नामांकन, 38 सीटों पर होगा मतदान रांची। झारखंड...

Violent protest: मेक्सिको में बढ़ते टूरिज्म के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन [Violent protests against rising tourism in Mexico]

Violent protest: मेक्सिको सिटी, एजेंसियां। मेक्सिको सिटी के कई...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img