Tuesday, July 8, 2025

NEET UG Paper Leak: धनबाद से अरेस्ट पवन की खुल गई पोल, आधार कार्ड का एड्रेस निकला फर्जी [Pawan arrested from Dhanbad exposed, Aadhaar card address turned out to be fake]

धनबाद, एजेंसियां: धनबादनीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार पवन कुमार उर्फ पंकज के आधार कार्ड का एड्रेस फर्जी निकला है।

आधार कार्ड में पंकज का एड्रेस कंबाइंड बिल्डिंग लिखा गया है, जबकि वास्तव में वह बिशनपुर बाबूडीह का रहने वाला है। वह छद्म नाम से शहर में घूमता था।

पिछले चार-पांच वर्षों से निजी इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन (नामांकन) का धंधा करता था। इससे उसे अच्छी आय हुई है। वह ड्राइवर नहीं है, बल्कि कई महंगी कारों का मालिक है।

पंकज के नाम से है मशहूर

नीट यूजी पेपर लीक केस में सीबीआई पटना की टीम द्वारा शुक्रवार को गिरफ्तार पवन कुमार धनबाद में पंकज के नाम से ज्यादा मशहूर है। उसे लोग पंकज के नाम से ही ज्यादा जानते हैं। वह पहले ऑफिसर कॉलोनी में रहता था, जबकि उसके आधार कार्ड में पता कंबाइंड बिल्डिंग परिसर लिखा था।

हकीकत में वह पिछले कुछ वर्षों से बिशनपुर में रह रहा है। उसके पास इनोवा सहित कई महंगी गाड़ियां हैं, जबकि उसकी मां ने शुक्रवार को मीडिया के समक्ष दावा किया था कि उसका बेटा पवन एक कार चालक है। पहले गिरिडीह एवं कुछ दिनों से झरिया में किसी के यहां कार चला रहा है।

सूत्रों के अनुसार हकीकत में पवन उर्फ पंकज की दुनिया अलग है। उसका आधार कार्ड का पता फर्जी है। निजी इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कॉलेजों में नामांकन के धंधा में शामिल होने के बाद उसकी दुनिया तेजी से बदली। उसका एक तीन मंजिला मकान है। कुछ महंगी गाड़ियां भी हैं।

पटना ले कर गयी है सीबीआई

पवन उर्फ पंकज को लेकर सीबीआई की टीम पटना लेकर गयी है। उससे पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है। धनबाद से नीट पेपर लीक मामले में अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इनमें एक एम्स पटना का छात्र भी शामिल है।

इस मामले में अब भी कई संदिग्धों पर सीबीआई की नजर है। कुछ लोग अब भी फरार चल रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

नीट पेपर लीक का केंद्र हजारीबाग का ओएसिस, यहीं से हुआ पेपर लीक

Hot this week

Bariatu Housing Colony: बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में मनचलों और नशेड़ियों से सब परेशान, एक धराया [Everyone is troubled by hooligans and drunkards in Bariatu...

Bariatu Housing Colony: रांची। बरियातू हाउसिंग कॉलोनी एवं यूनिवर्सिटी कॉलोनी...

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी [Notification issued for the second phase of Jharkhand assembly elections]

आज से नामांकन, 38 सीटों पर होगा मतदान रांची। झारखंड...

NEET UG Counselling 2025: NEET UG Counselling 2025 जल्द शुरू [NEET UG Counseling 2025 starts soon]

NEET UG Counselling 2025: जरूरी दस्तावेज पहले से रखें...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img