Monday, July 7, 2025

सीपीआइ (एम) नेता सुभाष मुंडा को दी गई श्रद्धांजलि [Tribute paid to CPI(M) leader Subhash Munda]

पिस्का नगडी। एक 34 वर्ष का उत्साही आदिवासी युवा जिसने रांची जिले के रातू, नगड़ी, मांडर इलाके में ग्रामीण गरीबों को संगठित कर कई बड़े आंदोलन किए।

गरीबों के पक्ष में उनकी लगातार सक्रियता के चलते इस इलाके के जमीन माफिया जो रिंग रोड के निर्माण के बाद इस इलाके के आदिवासियों और गरीबों की जमीन की लूट में संगठित रुप से लगे हुए थे।

डॉ. सुभाष उन लोगों की आंखों में कांटें की तरह चुभ रहे थे। क्योंकि शहीद डॉ. सुभाष मुंडा आदिवासियों और गरीबों की जमीन की लूट के खिलाफ उनके सामने एक बड़ी बाधा थे।

इसलिए एक बड़ी साजिश के तहत उनकी हत्या कर दी गयी, लेकिन उनकी हत्या से इस इलाके में लाल झंडा को कमजोर करने का शोषकों का षडयंत्र विफल हो गया। आज रक्त बीज की तरह लाल झंडा के समर्थक बढ रहे हैं।

उक्त बातें आज कॉ शहीद सुभाष मुंडा की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा को संबोधित करते हुए सीपीआई (एम) के पोलिट ब्यूरो सदस्य और अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अशोक ढावले ने कही।

उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में झारखंड की जनता ने भाजपा का कद छोटा करने का काम किया, इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में भी इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए झारखंड के मतदाताओं द्वारा भाजपा का कद छोटा ही नहीं किया जाए बल्कि उसे चुनाव में शून्य सीट तक पहुंचाने का प्रयास किया जाय।

सभा को संबोधित करते हुए जनवादी नौजवान सभा के पूर्व अखिल भारतीय महासचिव तापस सिन्हा ने कहा कि शहीद सुभाष मुंडा आज भी युवाओं की स्मृति में जिंदा हैं और आगे भी रहेंगें, क्योंकि वे झारखंड में युवा आंदोलन के एक प्रमुख स्तम्भ थे तथा युवाओं के मुद्दों को लेकर हमेशा संघर्ष की अगली कतार में रहते थे।

सभी को इन्होंने किया संबोधितः

संकल्प सभा को पार्टी के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव, सुभाष मुंडा की पत्नी कृति मुंडा समेत झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेताओं समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों और आदिवासी आदिवासी छात्र संघ के अध्यक्ष सुशील उरांव ने भी सम्बोधित किया।

सभा से पहले निकला विशाल जुलूसः

इसके पूर्व दलादिली चौक जिसका नामकरण सुभाष चौक किया गया है वहां सुभाष मुंडा की प्रतिमा के पास जूटे सैकड़ों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद एक विशाल जुलूस निकालकर सभा स्थल की ओर रवाना हुए।

सभा स्थल पर जिला सचिव सुखनाथ लोहरा द्वारा शोक प्रस्ताव पेश किए जाने के बाद नगड़ी के प्रखंड प्रमुख मदुवा कचछप की अध्यक्षता में संकल्प सभा शुरू हुई।

सभा में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नंद किशोर मेहता, मुश्ताक आलम, सीपीएम के संजय पासवान, शिवना उरांव, ज्ञानी उरांव, बुधराम उरांव, मंगलेश्वर तानाभगत, प्रो. रंथु उरांव, केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की, क्षेत्रीय पहडा समिति के अजीत उरांव, अमित मुंडा शहीद के माता – पिता, प्रकाश टोप्पो, पार्षद पुष्पा तिर्की, वीना लिंडा, जोहार पार्टी के कुशवाहा विजय कुमार महतो, प्रफुल्ल लिंडा, शंकर उरांव, अमित मुंडा समेत कई लोग मौजूद थे।

धन्यवाद ज्ञापन शहीद की मां छोटन देवी ने किया।

इसे भी पढ़ें

डॉ अमरनाथ सिन्हा को दी गयी श्रद्धांजलि

Hot this week

Bariatu Housing Colony: बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में मनचलों और नशेड़ियों से सब परेशान, एक धराया [Everyone is troubled by hooligans and drunkards in Bariatu...

Bariatu Housing Colony: रांची। बरियातू हाउसिंग कॉलोनी एवं यूनिवर्सिटी कॉलोनी...

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी [Notification issued for the second phase of Jharkhand assembly elections]

आज से नामांकन, 38 सीटों पर होगा मतदान रांची। झारखंड...

बिहार के आकाशदीप ने इंग्लैंड में मचाया धमाल, सासाराम में खुशी की लहर [Akashdeep of Bihar created a sensation in England, wave of happiness...

Akashdeep: सासाराम, एजेंसियां। क्रिकेटर आकाशदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img