Tuesday, July 8, 2025

CM नीतीश क्यों छू रहे थे इंजीनियर के पैर [Why was CM Nitish touching the engineer’s feet?]

पटना के मरीन ड्राइव पर यह देख दंग रह गये मंत्री और अफसर

पटना, एजेंसियां। बिहार के पटना में गायघाट से कंगन घाट तक मरीन ड्राइव का विस्तार किया गया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को गंगा पथ वे के तीसरे फेज का उद्घाटन करने पहुंचे थे। तभी अचानक नीतीश कुमार ने कंपनी के प्रोजेक्ट इंजीनियर को बुलाया और उसे हाथ जोड़ने लगे।

फिर उसके पैर छूने की कोशिश करने लगे। यह नजारा देखकर वहां मौजूद दोनों उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी समेत सभी पदाधिकारी अवाक रह गए।

सीएम नीतीश कुमार ने इंजीनियर से कहा कि आप सबके सामने बताइए कि निर्माण कार्य कब तक पूरा होगा।

इस पर प्रोजेक्ट इंजीनियर ने कहा कि इसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद नीतीश कुमार ने कहा कि हम चाहते हैं पूरे प्रोजेक्ट का काम सही से हो जाए, इसलिए हमने इन्हें मीडिया के सामने बुलाकर कहा है कि आप सबके सामने यह स्वीकार कीजिए।

2022 में हुआ था पहले फेज का उद्घाटन

बताते चले कि, सीएम नीतीश कुमार ने पहले चरण में 24 जून, 2022 को दीघा से पीएमसीएच तक का लोकार्पण किया था।

इसके बाद दूसरे चरण का लोकार्पण 14 अगस्त 2023 को पीएमसीएच से गायघाट तक किया गया।

अब तीसरे चरण के अंतर्गत गायघाट से कंगन घाट तक का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद लोकार्पण किया गया।

इसके साथ ही मार्ग पर लोगों और वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। अब सोनपुर और हाजीपुर की ओर आने-जाने वाले लोगों के लिए आसानी होगी।

गंगा नदी के किनारे विकसित किए जा रहे मरीन ड्राइव पथ में दीघा से गायघाट तक साढे 12 किलोमीटर सड़क पर परिचालन हो रहा है।

वहीं तीसरे चरण में गायघाट से कंगन घाट तक की बात करें तो अब इसके बीच करीब 17 किलोमीटर जेपी गंगा पथ का निर्माण पूरा हो गया है।

जेपी पथ पर निर्माण कार्य की शुरुआत 2013 में हुई थी। इस पथ को कच्ची दरगाह से बिदुपुर तक बन रहे सिक्स लेन पुल से जोड़ने की योजना है। रिपोर्ट के अनुसार इस प्रोजेक्ट की लागत 6000 करोड़ रुपए है।

इसे भी पढ़ें 

नीतीश सरकार की बड़ी कार्रवाई, 15 इंजीनियर सस्पेंड

Hot this week

Bariatu Housing Colony: बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में मनचलों और नशेड़ियों से सब परेशान, एक धराया [Everyone is troubled by hooligans and drunkards in Bariatu...

Bariatu Housing Colony: रांची। बरियातू हाउसिंग कॉलोनी एवं यूनिवर्सिटी कॉलोनी...

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी [Notification issued for the second phase of Jharkhand assembly elections]

आज से नामांकन, 38 सीटों पर होगा मतदान रांची। झारखंड...

JCECEB canceled result: JCECEB ने बीएड, एमएड और बीपीएड प्रवेश परीक्षा 2025 का रिजल्ट किया रद्द [JCECEB canceled the result of B.Ed, M.Ed and...

JCECEB canceled result: काउंसलिंग स्थगित रांची। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता...

धनबाद के बरटांड़ से रोज सुल्तानगंज जाएंगी बसे [Buses will go to Sultanganj daily from Bartand of Dhanbad]

Shawni Mela: धनबाद। श्रावणी मेले को देखते हुए धनबाद के...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img