ग्रेजुएट्स को मौका
चेन्नई, एजेंसियां। तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) ने स्टेट सिविल परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
उम्मीदवार टीएनपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को 24 जुलाई तक एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करना होगा। टीएनपीएससी ग्रुप -2 की प्रीलिम्स एग्जाम 14 सितंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 1 ही शिफ्ट में होगी।
शैक्षणिक योग्यता :
ग्रेजुएशन की डिग्री।
आयु सीमा :
अधिकतम 35 साल।
चयन प्रक्रिया :
एग्जाम के बेसिस पर।
सैलरी :
37,200-1,17,600 रुपए प्रतिमाह।
इसके अलावा अन्य भत्तों का लाभ भी मिलेगा।
परीक्षा प्रणाली :
परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे।
एग्जाम के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा।
प्रश्न-पत्र तीन भागों में रहेगा। पहले भाग में 75 प्रश्न जनरल स्टडीज के होंगे।
दूसरे भाग में 25 प्रश्न एप्टिट्यूड और मेंटल एबिलिटी के होंगे।
तीसरे भाग में इंग्लिश या तमिल भाषा के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
परीक्षा 300 अंको की होगी। इसमें पास होने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 90 अंक लाने होंगे।
ऐसे करें आवेदन :
TNPSC की ऑफिशियल वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जाएं।
ऑनलाइन आवेदन सेक्शन पर जाएं या होमपेज पर ग्रुप 2 आवेदन लिंक खोजें।
रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म में सभी डिटेल्स दर्ज करें।
फीस का भुगतान करें।
फोटो और सभी डॉक्यूमेट्स अपलोड करें।
फॉर्म जमा करें। इसका प्रिंट आउट लेकर रखें।
इसे भी पढ़ें
SSC CGL के लिए आवेदन शुरू, 17 हजार से ज्यादा पदों पर होगी बहाली