नई दिल्ली, एजेंसियां। डॉ पीके मिश्रा को भी फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रधान सचिव नियुक्त कर लिया गया है।
कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने दी मंजूरी
कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव के रूप में डॉ पीके मिश्रा, आईएएस (सेवानिवृत्त) की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
उनकी नियुक्ति प्रधानमंत्री के कार्यकाल के साथ या अगले आदेश तक जो भी पहले हो, तक रहेगी। अपने कार्यकाल के दौरान, उन्हें वरीयता तालिका में कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें
अमित खरे और तरुण कपूर PMO में प्रधानमंत्री के सलाहकार नियुक्त