पाकिस्तान की दो हार से बदला समीकरण
न्यूयार्क, एजेंसियां। पाकिस्तान को जिस बात का डर था, वही हुआ। अमेरिका के बाद भारत ने भी उसे ग्रुप स्टेज में हरा दिया।
लगातार 2 हार से पाकिस्तान की टी-20 वर्ल्ड कप के अगले राउंड में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी हैं।
टीम की अब बची-खुची आस आयरलैंड और भारत पर टिक गई हैं। इनमें से कोई भी टीम अमेरिका से हारती है, तो बाबर आजम की टीम को पहले राउंड से घर वापसी का टिकट कटाना होगा।
पाकिस्तान सबसे ज्यादा बार पहुंचा है नॉकआउट में
पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 6 बार नॉकआउट राउंड के लिए क्वालिफाई करने वाली टीम है।
भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज से भी ज्यादा। पाकिस्तान ने 2007 से अब तक 3 फाइनल खेले।
2009 में टीम चैंपियन बनी, वहीं 2007 और 2022 में रनर-अप रही। पाकिस्तान ICC के 2 वनडे टूर्नामेंट भी जीत चुका है।
पाकिस्तान की बढ़ी मुश्किल
पाकिस्तान को पहले मैच में अमेरिका ने हराया था। अमेरिकी टीम ने मुकाबला सुपर ओवर में जीता था।
वहीं, भारत ने न्यूयॉर्क के मैदान पर 119 रन बनाने के बावजूद पाक के ऊपर 6 रन की जीत हासिल कर ली।
रविवार के नतीजे से ग्रुप-ए के पॉइंट्स टेबल में भारत पहले और अमेरिका दूसरे नंबर पर पहुंच गया है।
दोनों के 4-4 पॉइंट्स हैं। वहीं 2 मैच के बाद भी पाकिस्तान का कोई अंक नहीं हुआ, टीम चौथे नंबर पर है। पाकिस्तान अब कनाडा और आयरलैंड से अपने आखिरी 2 ग्रुप मैच खेलेगी।
इसे भी पढ़ें
रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हराया, गेंदबाजों ने पाकिस्तान के जबड़े से छीनी जीत