बीजेपी के जीते हुए मंत्री होंगे रिपीट
नई दिल्ली, एजेंसियां। नई सरकार का शपथ ग्रहण 9 जून को शाम 6 बजे होगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शाम 6 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा।
इसमें नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं उनके साथ कुछ मंत्रियों के भी शपथ लेने की संभावना है।
बता दें कि पहले 8 जून को शपथ लेने की खबरें थीं। लोकसभा चुनाव में भाजपा के जीते सभी मंत्री इस बार भी रिपीट होंगे।
विवाद से जुड़े चेहरों के नाम मंत्री पद की लिस्ट से काटे जा सकते हैं। चुनाव हारीं स्मृति ईरानी और राजीव चंद्रशेखर को पार्टी एक और मौका दे सकती है। इन्हें फिर से मंत्री पद मिल सकता है।
नड्डा के आवास पर भाजपा नेताओं की बैठक
दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर को अहम बैठक हुई। इसमें अमित शाह और राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे।
बैठक में नई सरकार बनाने, भाजपा और उसके सहयोगी दलों को मंत्रिमंडल में जगह देने और शपथ ग्रहण की तैयारियों समेत कई मुद्दों पर चर्चा की खबर है।
इसे भी पढ़ें