बालू गिराने से रोकने पर धारदार हथियार से किया हमला, महिलाओं समेत आधा दर्जन घायल
रांची : झारखंड के चतरा जिले में पुराने भूमि विवाद को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प की घटना हुई है। जिसके बाद दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे बरसाए हैं।
साथ ही धारदार हथियार से भी हमला किया है। इतना ही नहीं मारपीट के दौरान वर्षों से संचालित मोबाइल और जनरल स्टोर में भी तोड़फोड़ कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है।
घटना सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के न्यू बस स्टैंड में घटी है। दुकान के सामने बालू गिराने से मना करने से नाराज युवक ने अपने परिजनों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है।
मामले को लेकर दोनों पक्षों के लोगों ने थाना में शिकायत दर्ज कराया है। दोनों पक्ष के लोग सदर थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के रहने वाले है।
इधर घटना के बाद घायलों को सदर अस्पताल में ईलाज के लिये भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार न्यू बस स्टैंड परिसर में विगत कई वर्षों से बिनोद पांडेय और उनके परिजनों के द्वारा मोबाइल व जेनरल स्टोर दुकान का संचालन किया जा रहा है।
इसी दुकान के सामने उसके गांव के ही जमीन कारोबारी बीरू पांडेय के द्वारा बालू गिराया जा रहा था। जब बिनोद पांडेय और उसके परिजनों के द्वारा बालू गिराने से रोकने का प्रयास किया गया तो बीरू पांडेय उलझ गया।
जिसके बाद देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि वीरू पांडे ने अपने परिजनों के साथ मिलकर विनोद पांडे और उसके परिजनों पर लाठी, डंडे और धारदार हथियार से हमला बोल दिया।
इसके बाद विनोद पांडे और उसके परिजनों ने भी वीरू व उसके परिजनों की जमकर धुनाई कर दी। मारपीट की इस घटना में दुकान संचालक विनोद पांडे के अलावे उनके परिवार के सदस्य मीना देवी और चिंता देवी समेत दूसरे पक्ष के भी चार लोग घायल हो गए।
मारपीट के बाद आरोपी वीरू और उसके परिजनों ने विनोद पांडे के दुकान में भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया।
इतना ही नहीं विनोद पांडे ने वीरू और उसके परिजनों पर दुकान में रखे सामान लूटने का भी गंभीर आरोप लगाया है।
घायलों में महिलाओं की संख्या ज्यादा है। घटना में जहां दो लोगों के हाथ टूट गए हैं, वहीं कई के सिर में भी गंभीर चोटे आई है।
विनोद पांडे के अनुसार न्यायालय से मुकदमा जीतने के बाद ही उन्होंने उक्त जमीन पर दुकान बनाया है और विगत 20 वर्षों से उसका संचालन भी कर रहे हैं।
लेकिन वीरू पांडे और उसके परिजन अब हिस्सा मांग रहे हैं। इस बाबत न्यायालय में भूमि विवाद भी दर्ज कराया है जो अभी विचाराधीन है।
हिस्सा नहीं देने से नाराज होकर दुकान बंद करने के नियत से दुकान के सामने बालू गिराया जा रहा था।
इधर घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पूरे मामले की जानकारी सदर थाना पुलिस को भी दी गई है।
पुलिस दोनों पक्षों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी ने कहा है कि अभी मामले में कुछ कहना जल्दबाजी होगा।
जांच रिपोर्ट आते ही दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए मीडिया को जानकारी साझा किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें