लखनऊ, एजेंसियां। बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के लखनऊ से आ रही है। प्रदेश के अयोध्या राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
इससे शासन से लेकर प्रशासन तक में हड़कंप मच गया है। ये धमकी कुशीनगर में डायल 112 पर कॉल करके दी गई।
पुलिस ने पड़ताल की और धमकी देने वाले के घर तक पहुंच गई। जांच की गई, तो पता चला कि एक किशोर ने ये धमकी दी थी।
वो मानसिक रोगी बताया जा रहा है। किशोर की दादी को भी हिरासत में लिया गया है। परिवार के अन्य लोगों की जानकारी भी जुटाई जा रही है।
बताया जा रहा है कि कुशीनगर के पटहेरवा थाना क्षेत्र के तकिया गांव निवासी एक किशोर ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर अयोध्या राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी पोस्ट की थी।
इसके बाद उसने डायल 112 पर भी फोन कर दिया और कहा कि राम मंदिर को बम से उड़ा देंगे।
इसे भी पढ़ें
भारत ने किया सुपर किलर मिसाइल RudraM-2 का सफल परीक्षण, जानें इसकी खासियत