घाटशिला,एजेंसियां: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज थोड़ी देर पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित घाटशिला के मऊभंडार पहुंचेंगे।
यहां पीएम मोदी जमशेदपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार विद्युत वरण महतो के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और उनसे विद्युत वरण महतो के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे।
पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से घाटशिला पहुंचेंगे। उनका हेलीकॉप्टर गोल्फ ग्राउंड में लैंड करेगा।
वहां से सभा स्थल तक वो सड़क मार्ग से जाएंगे। गोल्फ ग्राउंड से सभा स्थल तक सड़क के दोनों ओर बैरेकेडिंग की गई है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। 7 आईपीएस 350 पुलिस पदाधिकारी और लगभग 2500 जवान उनकी सुरक्षा में तैनात किये गये हैं।
इसके साथ ही एसपीजी ने पूरे सुरक्षा की कमान अपने हाथ में ले ली है।
इसे भी पढ़ें
सीएसके के खिलाफ आरसीबी ने दर्ज की बड़ी जीत, प्लेऑफ में बनाई जगह