12वीं के 98.19% और 10वीं के 99.47% छात्र पास
मार्कशीट यहां चेक करें, नहीं होगी कंपार्टमेंट परीक्षा
नई दिल्ली, एजेंसियां। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ICSE 10वीं और ISC 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है।
कुल 99.47% छात्र परीक्षा में सफल रहे हैं। छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट results.cisce.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
इस साल 12वीं बोर्ड एग्जाम्स में शामिल हुए कुल 99,901 छात्र शामिल हुए। इसमें से 98,088 ने परीक्षा पास की है।
कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत 98.19% रहा है। वहीं, 10वीं का पास प्रतिशत 99.47% रहा है।
परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को ICSE में कम से कम 33% नंबर और ISC में 35% नंबर स्को र करने होते हैं।
ऐसे छात्र, जो न्यूनतम अंक नहीं ला पाते हैं, वे बाद में इंप्रूमेंट एग्जाम्स में बैठ सकते हैं।
इस साल, ISC क्लास 12 की परीक्षाएं 12 फरवरी से 2 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। वहीं, ICSE क्लास 10 की परीक्षाएं 21 फरवरी से 28 मार्च के बीच आयोजित की गई थी।
इस साल 2.5 लाख से अधिक छात्र ISC और ICSE बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए। बता दें कि इस साल कांर्टमेंटल परीक्षा नहीं ली जायेगी। इसकी बजाय इंप्रूवमेंट एग्जाम लिया जायेगा।
इसे भी पढ़ें