कोडरमा,एजेंसियां: कोडरमा से माले और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विनोद सिंह ने नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान कल्पना सोरेन, राजकुमार यादव, सरफराज अहमद, सुदिव्य सोनू सहित कई नेता मौजूद रहे।
कोडरमा में 20 मई को चुनाव है। विनोद सिंह का सीधा मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी से होने जा रहा है।
बता दें कि नामांकन से पहले पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन विनोद सिंह के साथ ही पहुंची थीं।
नामांकन के बाद पपरवाटांड स्थित फुटबॉल मैदान में एक जनसभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विनोद कुमार सिंह और उनके साथ मौजूद सभी सहयोगी दलों के नेता सभा को संबोधित करेंगे।
बगोदर समेत कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं, समर्थकों सहित इंडिया गठबंधन के सहयोगियों की भीड़ जनसभा में पहुंचेगी।
बता दें कि बगोदर से तीन बार विधायक रहे विनोद सिंह वर्तमान में भी बगोदर विधायक है। उन्हें पहली बार लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया गया है।
इसे भी पढ़ें