पटना, एजेंसियां। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार में थे। मधुबनी जिले के झंझारपुर लोकसभा सीट से राजद के जदयू उम्मीदवार रामप्रीत मंडल के पक्ष में उन्होंने चुनावी सभा की।
उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने का मतलब है बिहार और देश से भ्रष्टाचार को पूरी तरह से खत्म करना। कांग्रेस ने कभी पिछड़ों का हित नहीं किया।
कर्पूरी ठाकुर को कभी सम्मान नहीं दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कर्पूरी को भारत रत्न का सम्मान दिया और उनके अधूरे सपने को यदि कोई पूरा कर रहा है, तो वह नरेन्द्र मोदी हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आरक्षण के मामले में लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।
आरक्षण या कोटा खत्म करने पर कोई विचार नहीं हो रहा। एक तरफ नरेन्द्र मोदी जैसा नेतृत्व है, तो दूसरी ओर एक ऐसा गठबंधन है, जिसके पास नेतृत्व ही नहीं है।
अमित शाह ने कहा कि यदि आईएनडीआईए की सरकार बनती है, तो इनके पास प्रधानमंत्री का कोई चेहरा है क्या ? उन्होंने कहा कि आप ही बताइये क्या लालू यादव देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं ?
क्या, स्टालिन और राहुल गांधी पीएम बन सकते हैं ? यदि गलती से इंडी गठबंधन की सरकार बन जाती है, तो ये लोग एक-एक साल अलग-अलग प्रधानमंत्री बनेंगे।
एक साल लालू प्रधानमंत्री बनेंगे, फिर एक-एक साल अन्य नेता और आखिर में थोड़ा कार्यकाल बचेगा, तो राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनने का अवसर मिलेगा।
इसे भी पढ़ें
26 साल पुराने केसरी हत्याकांड में हत्यारोपी बरी, 26 साल रहा जेल में