नई दिल्ली, एजेंसियां: IPL 2024 का 41वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद में खेला गया।
मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने शानदार जीत दर्ज की।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के तरफ से विराट कोहली ने 43 गेंद में 51 रन और रजत पाटीदार ने 20 गेंद में 50 रन बना कर कमाल का प्रदर्शन किया।
दोनों ही स्टार बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी के दौरान अर्धशतक लगाया। तो वहीं गेंदबाजी में स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा और कैमरून ग्रीन ने दो-दो विकेट चटकाए।
अबतक खेले गये कुल 9 मैचों में आरसीबी टीम की ये दूसरी जीत है। इस जीत के साथ टीम की वापसी की राह बरकरार रह गई।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम ने 20 ओवर में कुल 206 रन बनाए और हैदराबाद को 207 रनों का लक्ष्य दिया।
207 रनों का लक्ष्य को पीछा करते-करते हैदराबाद की टीम 8 विकेट खोकर 171 पर ही सिमट गई। आपको बताते चलें कि यह हैदराबाद की ये तीसरी हार है।
इसे भी पढ़ें