पटना, एजेंसियां। केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार पहुंचे हैं। यहां कटिहार में एक जनसभा को उन्होंने संबोधित किया।
इस दौरान उन्होंने लालू परिवार और कांग्रेस पर निशाना साधा। कहा कि लालू यादव और इनके बेटे कांग्रेस की गोद में जाकर छुपे बैठे हैं।
ये वही कांग्रेस पार्टी है, जिसने पिछड़ा समाज को आरक्षण देने वाली काका कालेलकर की रिपोर्ट और मंडल कमीशन की रिपोर्ट का विरोध किया था।
अमित शाह ने कहा कि PM मोदी ने देश से परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण को समाप्त किया है।
उन्होंने हर वर्ग, हर व्यक्ति का विकास किया है। वर्षों से कांग्रेस पार्टी और इनके साथी लालू कहते थे, ‘गरीबी हटाओ’, लेकिन गरीबी नहीं हटी।
मोदी ने मात्र 10 साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है।
इसे भी पढ़ें
खराब मौसम के कारण नहीं उतर सका हेलीकॉप्टर; शाह दार्जिलिंग की रैली में शामिल नहीं हो पाए