कोलकाता, एजेंसियां। पश्चिम बंगाल के सरकारी अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में जहरीला सांप घुस गया।
सांप देखते ही ऑपरेशन करने पहुंचे डॉक्टर और नर्स भाग खड़े हुए। इसके बाद पूरे अस्पताल में अफरातफरी मच गई।
फिर किसी तरह मरीज को भी ओटी से बाहर निकाला गया। मामला बीरभूम जिले के बोलपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर का है।
जहां ये विषैला सांप मिला है। सांप को देखते ही ऑपरेशन करने पहुंचे डॉक्टर और नर्सों में हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना पाकर बोलपुर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और सांप को रेस्क्यू किया।
घटना को लेकर अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके अभिभावकों ने भी सुरक्षा को लेकर सवाल किया है।
इस घटना से अस्पताल प्रबंधन भी सकते में है। फिलहाल गुरुवार को अस्पताल के सारे ऑपरेशन टाल दिये गये हैं।
चूहों की आवाजाही बढ़ गई है
डॉक्टरों और मरीजों की शिकायत है कि अस्पताल में चूहे बहुत हैं। इसीलिए सांप घुसने लगे हैं।
उधर, ऑपरेशन थिएटर से जहरीले सांप के रेस्क्यू के बाद मरीज और डॉक्टर डरे हुए हैं। हालांकि बाद में सांप को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया।
हालाँकि, अस्पताल के अधिकारी पूरे मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं।
इसे भी पढ़े
मनरेगा घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई. 22.47 लाख की संपत्ति अटैच