नयी दिल्ली : डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स अगले छह से 12 महीने में अगली पीढ़ी के हल्के वजन (लाइट ड्यूटी) वाला इलेक्ट्रिक ट्रक ई-कैंटर पेश करने के साथ घरेलू बैटरी इलेक्ट्रिक खंड में प्रवेश करने की योजना बना रही है।
डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स (डीआईसीवी) के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सत्यकाम आर्य ने बयान में कहा, ‘‘ अगले छह से 12 महीने में हम भारत में पूरी तरह बिजली से चलने वाले ई-कैंटर पेश करेंगे ।
यह हमारे संपूर्ण उत्पाद खंड को कार्बन-मुक्त बनाने की हमारी दीर्घकालिक रणनीति में पहला कदम होगा।’’
इसे भी पढ़ें
‘इंडिया’ गठबंधन के सत्ता में आने पर एनआरसी, सीएए को रद्द कर देंगे: ममता बनर्जी