अब अफसर खान को लिया रिमांड पर
रांची। जमीन घोटाला मामले में मंगलवार रात तक ईडी की रेड चली। इसके बाद ईडी के अधिकारी झामुमो नेता अंतु तिर्की और जमीन कारोबारी विपिन सिंह को साथ ले गये।
पहले बताया गया कि उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए डिटेन किया गया है। फिर बाद में अंतु तिर्की की गिरफ्तारी की खबर आ गई।
इतना नहीं अब ईडी ने जमीन घोटाले में जेल में बंद अफसर खान उर्फ अफ्सू को फिर से रिमांड पर लिया है।
उससे मामले में अब तक मिली जानकारी के आधार पर नये सिरे से पूछताछ की जायेगी। उधर पहले से रिमांड पर लिये गये सद्दाम से भी पूछताछ जारी है।
बताया जा रहा है कि सद्दाम से मिले इनपुट पर ही अंतु तिर्की के ठिकानों पर रेड पड़ी है।
जानकारी के अनुसार ईडी को छापेमारी के दौरान अहम दस्तावेज और डिजिटल गेजेट्स मिले है। इसमें जमीन घोटाले से जुड़े कई साक्ष्य है।
बता दें कि ईडी की टीम ने मंगलवार को आहले सुबह रांची में जेएमएम नेता अंतू तिर्की, जमीन कारोबारी प्रियरंजन सहाय, विपिन सिंह और शेखर कुशवाहा के ठिकानों पर एक साथ रेड की थी। जो देर रात तक चली।
इसे भी पढ़ें