सैन फ्रांसिस्को, एजेंसियां। पूर्व फुटबॉल स्टार और अभिनेता ओ.जे. सिम्पसन का निधन हो गया। सिम्पसन का निधन 76 साल की उम्र में कैंसर के कारण हुआ।
ओ.जे. सिम्पसन पर पत्नी और उनके दोस्त की हत्या का आरोप लगा था। हालांकि, साल 1995 में टेलीविजन ट्रायल के दौरान उन्हें हत्या के आरोप से बरी कर दिया गया था।
ओजे सिम्पसन का जन्म 9 जुलाई 1947 को सैन फ्रांसिस्को में हुआ था। जब वह दो साल के थे, तो उन्हें रिकेट्स हो गया, लेकिन पांच साल की उम्र में वह ठीक हो गए।
सिम्पसन को 1960 और 1970 के दशक के सर्वश्रेष्ठ और सबसे लोकप्रिय एथलीटों में से एक जाना जाता था।
फुटबॉल छोड़ने के बाद भी, वह हॉलीवुड में एक सच्चे ए-लिस्ट स्टार थे, जो कई फिल्मों और टेलीविजन सीरीज में दिखाई दिए।
इसे भी पढ़ें
12 घंटे दौड़ कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में पहुंचे ओड़िशा के सुमित