नई दिल्ली, एजेंसियां। बीआरएस नेता कविता की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। अब सीबीआइ ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में बीआरएस नेता के कविता से तिहाड़ केंद्रीय जेल में पूछताछ कर रही है।
कविता कथित घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। अदालत ने पांच अप्रैल को सीबीआई को कविता से जेल में पूछताछ की अनुमति दी थी। कविता ने उस आदेश को चुनौती दी है।
सीबीआई ने कविता से पूछताछ के बारे में कोर्ट को बताया
सीबीआई ने ईडी और सीबीआई मामलों की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा को सूचित किया कि अदालत के आदेश के बाद उसने छह अप्रैल को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) कविता से पूछताछ की।
न्यायिक हिरासत में पूछताछ के अनुरोध वाली सीबीआई की याचिका के संदर्भ में, कविता की ओर से पेश वकील नितेश राणा द्वारा दाखिल आवेदन के जवाब में केंद्रीय जांच एजेंसी ने यह दलील दी।
सीबीआई ने अदालत को बताया कि वह कविता से पहले ही पूछताछ कर चुकी है, इसलिए वह उनके आवेदन पर कोई जवाब नहीं दाखिल करेगी।
राणा ने हालांकि अदालत से कहा कि वह सीबीआई की याचिका के खिलाफ कविता के आवेदन पर अपनी दलीलें देना चाहेंगे। इस मामले में अगली सुनवाई 26 अप्रैल को होगी।
इसे भी पढ़ें
बिहार में श्रद्धालुओं से भरे ट्रेक्टर में ट्रक ने मारी टक्कर, 2 मरे, 25 घायल