पटना, एजेंसियां। पीएम नरेंद्र मोदी तीन दिन के भीतर दूसरी बार बिहार आ रहे हैं। आज वे नवादा में बीजेपी प्रत्याशी विवेक ठाकुर के समर्थन में रैली करेंगे।
पीएम 10:30 बजे विशेष विमान से पहले गया एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वे सेना के विशेष हेलिकॉप्टर से 11 बजे कुंतीनगर ग्राउंड पहुंचेंगे। यहां जनसभा को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी 11:30 से 12:00 बजे तक भाषण देंगे। इसके बाद गया के लिए रवाना हो जाएंगे। बीजेपी नेताओं का दावा है कि रैली में लाखों की संख्या में लोग पहुचेंगे।
भाजपा नेताओं ने बताया कि पीएम के साथ मंच पर CM नीतीश कुमार, एलजेपी (रा) सुप्रीमो चिराग पासवान, हम नेता और बिहार सरकार के मंत्री संतोष मांझी, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा भी मौजूद रहेंगे।
इनके अलावा बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी रैली को संबोधित करेंगे।
इसे भी पढ़ें