कोलकाता, एजेंसियां। पश्चिम बंगाल भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
एक चुनावी जनसभा में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग करने से नाराज प्रदेश भाजपा ने चुनाव आयोग में अपनी आपत्ति दर्ज करायी है।
भाजपा नेता शिशिर बाजोरिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र देकर ममता बनर्जी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के प्रति ममता बनर्जी की यह टिप्पणी काफी आपत्तिजनक है। इसे संज्ञान में लेते हुए तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।
उधर तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों को निराधार बताया है। पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि हार की आशंका से भाजपा नेता बौखला गये हैं। इसलिए इस तरह के मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें