HARMU Road fire Ranchi:
रांची। रांची के हरमू रोड स्थित प्लास्टिको वर्ल्ड में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। हरमू रोड स्थित प्लास्टिको वर्ल्ड नामक दुकान की बिल्डिंग में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते दुकान से आग की ऊंची लपटें उठने लगीं, जिसे स्थानीय लोगों ने देखा और तुरंत पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी।
इलाके में मची अफरा-तफरीः
अचानक लगी आग से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुकान के मुख्य दरवाजे से उठती ऊंची लपटों ने स्थिति को बेहद भयावह बना दिया। सूचना मिलने के बावजूद दमकल की गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में करीब आधा घंटा लग गया।
स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश कीः
दमकल के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने सक्रियता दिखाते हुए अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया। उनकी लगातार कोशिशों से आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया, हालांकि तब तक दुकान और बाहर खड़ी बाइक-स्कूटी सहित कई सामान जलकर राख हो चुके थे।
लाखों के नुकसान का अनुमानः
प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक, इस अग्निकांड में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। फिलहाल आग लगने का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी। अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं।



