Firing In Reception Party:
पटना, एजेंसियां। बिहार की राजधानी पटना में दिल दहलानेवाला हादसा हुआ है। यहां हर्ष फायरिंग के दौरान 6 वर्षीय बच्चे को गोली लग गई। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
मामला चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के मुन्ना चक इलाके की है। यहां एक रिसेप्शन पार्टी के दौरान चली गोली बच्चे को जा लगी। घायल को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति फ़िलहाल खतरे से बाहर बताई है। सूचना मिलते ही चित्रगुप्त नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
आरोपी मौके से फरारः
मामले को लेकर पटना अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिनव ने बताया कि जांच में यह सामने आया है कि गुलशन नामक व्यक्ति के रिसेप्शन में किसी के द्वारा हर्ष फायरिंग की गई, जिसमें एक बच्चा घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश फ़िलहाल जारी है।



