Bihar D.El.Ed. Entrance Exam 2025:
पटना, एजेंसियां। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बुधवार को D.El.Ed. संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया है। यह परीक्षा 26 अगस्त से 27 सितंबर 2025 के बीच कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में आयोजित की गई थी। परीक्षा राज्य के 9 जिलों में बनाए गए 19 परीक्षा केंद्रों पर दो पाली में ली गई थी। कुल 3,23,313 परीक्षार्थियों ने इस प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लिया, जिनमें से 2,55,468 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। इस प्रकार कुल उत्तीर्णता प्रतिशत 79.01% रहा।
बीएसईबी ने यह बताया:
बीएसईबी ने बताया कि सफल उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग और नामांकन प्रक्रिया 29 नवंबर से 5 दिसंबर 2025 तक चलेगी। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bsebdeled.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। राज्य में 306 D.El.Ed. कॉलेज हैं, जिनमें 60 सरकारी और 246 निजी संस्थान शामिल हैं। नामांकन प्रक्रिया पूरी तरह मेधा सूची और आरक्षण नियमों के तहत की जाएगी। समिति ने स्पष्ट किया है कि पहले सरकारी संस्थानों की सीटें भरी जाएंगी, उसके बाद निजी कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी।
बीएसईबी ने अभ्यर्थियों को समय पर आवेदन करने और निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है ताकि काउंसलिंग के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो।



