Stock market:
मुंबई, एजेंसियां। भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार, 26 नवंबर के ट्रेडिंग सेशन में शुरुआत भले ही कमजोर की हो, लेकिन शुरुआती गिरावट के बाद बाजार ने शानदार रिकवरी दिखाई। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर खुले थे, लेकिन जल्द ही खरीदारों की वापसी ने मार्केट को मजबूती के साथ हरे निशान में पहुंचा दिया।बुधवार सुबह 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 83.57 अंक या 0.10% गिरावट के साथ 84,503.44 पर खुला। वहीं निफ्टी 50 भी 41.85 अंक फिसलकर 25,842.95 पर ओपन हुआ। हालांकि, ओपनिंग के कुछ ही मिनट बाद बाजार ने रफ्तार पकड़ ली।
सुबह 9:25 बजे तक सेंसेक्स लगभग 250 अंक की छलांग के साथ 84,837 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी भी 83 अंक चढ़कर 25,968 पर ट्रेड कर रहा था, और बाद में 25,973 के पार पहुंच गया।
सेक्टोरल और शेयर मूवमेंट:
बीएसई के टॉप गेनर
ट्रेंट,टाटा स्टील, अडानी पोर्ट्स , रिलायंस
बीएसई के टॉप लूजर:
भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलिवर, टीसीएस,मेटल, पोर्ट और एनर्जी सेक्टर की मजबूती ने बाजार को सहारा दिया, जबकि FMCG और IT सेक्टर में दबाव देखा गया।निफ्टी बैंक, निफ्टी IT, निफ्टी FMCG और निफ्टी ऑटो सभी लाल निशान पर थे। हालांकि, स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स में मजबूती दिखी थी।
निवेशकों के लिए सलाह:
विशेषज्ञों का मानना है कि मौजूदा मार्केट वोलैटिलिटी में निवेशकों को सतर्क रहते हुए ही कदम बढ़ाने चाहिए। ग्लोबल संकेत और घरेलू निवेशक गतिविधियां आगे बाजार की दिशा तय कर सकती हैं।



