IND vs SA 2nd Test:
गुवाहाटी, एजेंसियां। गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का चौथा दिन पूरी तरह दक्षिण अफ्रीका के नाम रहा। पहली पारी में विशाल 288 रनों की बढ़त लेने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी 260/5 पर घोषित कर दी। इसके साथ ही भारत को सीरीज बचाने के लिए 549 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य मिला—जो टेस्ट इतिहास के सबसे बड़े लक्ष्यों में से एक है।
स्टब्स का शानदार 94, शतक से रहे दूर:
दक्षिण अफ्रीका के लिए ट्रिस्टन स्टब्स ने सर्वोच्च 94 रन की पारी खेली। उन्होंने 190 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्का लगाया। स्टब्स के आउट होते ही कप्तान टेम्बा बावुमा ने पारी घोषित कर दी। इससे पहले टोनी डि जॉर्जी ने 49 रन बनाए और स्टब्स के साथ दूसरे सेशन में 101 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर भारत पर दबाव बढ़ाया।
पहली पारी ने बनाया बड़ा अंतर:
दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 489 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत मात्र 201 रन पर ढेर हो गया। इसी वजह से मेजबान टीम को शुरुआती बढ़त मिली, जिसने मैच को एकतरफा मोड़ दिया। अब भारतीय टीम को 549 रन बनाने होंगे या किसी तरह मैच ड्रॉ कर सीरीज बचानी होगी, जबकि ड्रॉ होने की स्थिति में भी सीरीज दक्षिण अफ्रीका के नाम जाएगी।
भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन:
भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने तीन विकेट, जबकि वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट लिया। स्पिनरों को टर्न जरूर मिल रहा था, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों खासकर स्टब्स और जॉर्जी ने sweep और reverse sweep की बदौलत भारतीय स्पिन आक्रमण को बेअसर किया।
चौथी पारी भारत के लिए चुनौती:
पिच पर तेजी से दरारें बढ़ रही हैं और टर्न भी तीव्र होता जा रहा है। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों के लिए चौथी पारी में बल्लेबाजी बेहद मुश्किल होगी। जडेजा और वाशिंगटन को मिली टर्न स्पष्ट संकेत दे रही है कि यह लक्ष्य का पीछा करना लगभग असंभव हो सकता है।



