Gold-Silver Price Today:
नई दिल्ली, एजेंसियां। आज सोने और चांदी के दामों में तेज गिरावट दर्ज हुई। सुबह 10 बजे के आसपास एमसीएक्स में 10 ग्राम सोना 1400 रुपये से अधिक फिसल गया, जिससे बाजार में हलचल बढ़ गई। लगातार कई दिनों से गिरावट दर्ज हो रही है, जिससे निवेशक सतर्क नज़र आ रहे हैं।
सोने की कीमतें:
सुबह तक एमसीएक्स में सोने का भाव 122,740 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। कीमत में आई यह गिरावट पिछले सत्र की तुलना में 1400 रुपये से अधिक है। दिन में सोने ने 122,605 रुपये का लो और 123,300 रुपये का हाई रिकॉर्ड बनाया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर की मजबूत स्थिति और वैश्विक आर्थिक संकेतकों की वजह से घरेलू बाजार में भी दबाव देखने को मिल रहा है।
चांदी का बाजार भी फिसला:
सोमवार को केवल सोना ही नहीं, चांदी में भी 1100 रुपये प्रति किलो से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। 10:30 बजे के आसपास चांदी का दाम 152,971 रुपये प्रति किलो था। ट्रेडिंग के दौरान चांदी ने 152,415 रुपये का लो और 153,914 रुपये का हाई बनाया।



