Veg Cheese Sandwich Recipe:
नई दिल्ली, एजेंसियां। अगर आप भी बच्चों के टिफिन के लिए कुछ खास बनाना चाहते हैं, तो वेज चीज सैंडविच आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है। यह सैंडविच न केवल स्वादिष्ट होता है, बल्कि पोषक तत्वों से भरपूर भी है। सुबह जल्दी में इसे झटपट तैयार किया जा सकता है और बच्चे इसे बेहद पसंद करते हैं।
वेज चीज सैंडविच बनाने की सामग्री
पत्ता गोभी – आधा कप
- शिमला मिर्च – आधा कप
- ब्रेड – 6 स्लाइस
- गाजर – आधा कप कद्दूकस किया हुआ
- उबला हुआ कॉर्न – आधा कप
- प्याज – 1 बारीक कटा हुआ
- टमाटर – 1 बारीक कटा हुआ
- खीरा – आधा कप बारीक कटा हुआ
- धनिया पत्ती – 2 बड़े चम्मच
- चीज – 1 कप कद्दूकस किया हुआ
- पनीर – आधा कप छोटे टुकड़ों में
- टोमैटो सॉस, बटर, नमक, लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च – स्वादानुसार
बनाने की विधि
सबसे पहले सभी सब्जियों को धोकर बारीक काट लें। इसमें पनीर और कद्दूकस किया हुआ चीज डालें।
•धनिया पत्ती, लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च और नमक मिलाएं।
- दो ब्रेड स्लाइस लें, एक पर बटर और टोमैटो सॉस लगाएं। इसके ऊपर सब्जियों का मिश्रण डालें और दूसरे ब्रेड से ढक दें।
- तवा गर्म करें, एक चम्मच बटर डालें और सैंडविच को दोनों तरफ से सुनहरा होने तक सेकें।
- गरमा गरम सैंडविच को टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें।
यह वेज चीज सैंडविच बच्चों के लिए टिफिन में न केवल स्वाद बढ़ाएगा, बल्कि उन्हें हेल्दी पोषण भी देगा। इसकी क्रिस्पी बनावट और चीज का टेस्टी फ्लेवर बच्चों को बेहद पसंद आएगा।



