Explosives recovered in Ranchi:
रांची। रांची के ओरमांझी इलाके में पुलिस ने अवैध माइनिंग से जुड़े एक बड़े विस्फोटक नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। बुधवार देर रात की गई इस कार्रवाई में पिस्का क्रशर मंडी के पास स्थित एक घर से बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया।
5,000 जिलेटिन स्टिक और 300 डेटोनेटर जब्तः
ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर के मुताबिक, गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने 5,000 जिलेटिन स्टिक और 300 डेटोनेटर जब्त किए, जिन्हें अवैध खनन और स्टोन चिप्स माइनिंग में इस्तेमाल किया जाना था।
छापेमारी के दौरान घर में मौजूद दो युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस अब उनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। जिस मकान से विस्फोटक मिला है, वह स्थानीय निवासी आनंद बेदिया का बताया गया है। पुलिस मकान मालिक से लेकर इस पूरे नेटवर्क में शामिल लोगों की कड़ी जांच कर रही है।
ओरमांझी क्षेत्र में लंबे समय से हो रही अवैध माइनिंगः
स्थानीय लोगों के अनुसार, ओरमांझी क्षेत्र में अवैध माइनिंग लंबे समय से सक्रिय है, जहां कथित तौर पर माफिया और कुछ रसूखदार लोगों की मिलीभगत के कारण यह धंधा फल-फूल रहा है।
विस्फोटकों की अवैध सप्लाई का संदेहः
पुलिस को शक है कि बरामद किया गया विस्फोटक न सिर्फ संग्रहित किया जाता था, बल्कि इसकी अवैध सप्लाई भी की जाती थी। अब यह पता लगाया जा रहा है कि इतना बड़ा विस्फोटक स्टॉक कहां से आया और इसके पीछे कौन-कौन लोग हैं।



