Ranchi drunkards arrest drive:
रांची। रांची पुलिस ने शहर में राते में अड्डेबाजी और इधर-उधर शराब पीने वालों के खिलाफ सख्ती की है। बुधवार की देर रात पुलिस ने अभियान चला कर 183 अड्डेबाज और शराबियों को धर दबोचा। यह अभियान एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर चलाया गया। इस कार्रवाई के तहत 75 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की गई और 183 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। रातभर चली इस कार्रवाई में अरगोड़ा, बरियातू, नामकुम, कांके, बिरला मैदान, विद्यानगर, नरकोपी, लालपुर, हरमू सहित शहर के करीब 70 से अधिक इलाकों में छापेमारी हुई। पुलिस ने कई जगहों पर सड़कों पर शराब पीते और समूह बनाकर अड्डेबाजी कर रहे लोगों को पकड़ा। कई युवकों को मौके से खदेड़कर हटाया गया, जबकि कुछ को चेतावनी देकर छोड़ा गया।
पुलिस ने दी चेतावनीः
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अत्यधिक शराब के नशे में पाए गए लोगों को थानों में रखा गया है। उनका मेडिकल करवाया जाएगा और बांड भरवाने के बाद ही उन्हें छोड़ा जाएगा। पुलिस ने साफ चेतावनी दी है कि अगली बार अड्डेबाजी या सड़क पर शराब पीते पकड़ जाने पर सीधे जेल भेजा जाएगा।
थानेदारों को रात में गश्ती का निर्देशः
एसएसपी राकेश रंजन ने कहा कि शहर में अड्डेबाजी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी थानेदारों को रोजाना रात में विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है। एसएसपी ने लोगों से अपील की कि वे अपने आसपास हो रही अड्डेबाजी की सूचना पुलिस को दें, क्योंकि ऐसे स्थान अक्सर अपराध, नशा और अवैध गतिविधियों के केंद्र बन जाते हैं।



