रांची। जिला प्रशासन ने शहर में बढ़ते ड्रिंक एंड ड्राइव के मामलों और ध्वनि प्रदूषण को गंभीरता से लेते हुए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित कांफ्रेंस हॉल में उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वरीय अधिकारियों और पदाधिकारियों की अहम बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में आम जनता की शिकायतों के त्वरित समाधान, सरकारी भूमि पर कब्जे की रोकथाम, भूमि विवाद मामलों के निपटारे और अन्य प्रशासनिक विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे आम जनता की समस्याओं को प्राथमिकता दें और उनकी शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन विधि-व्यवस्था, सरकारी भूमि पर कब्जे, ड्रिंक एंड ड्राइव, ध्वनि प्रदूषण, जन शिकायतों के समाधान, भूमि विवाद, लंबित दाखिल-खारिज और अन्य प्रशासनिक मामलों को लेकर गंभीर है। इस दिशा में सभी संबंधित अधिकारियों को संवेदनशील होकर कार्य करना होगा। बैठक में उपायुक्त ने ड्रिंक एंड ड्राइव के मामलों को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि शहर में शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे कई लोगों की मौत हो रही है। इसे रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार अभियान चलाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस अभियान को प्रभावी तरीके से चलाया जाए ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
इसे भी पढ़ें