Sexual harassment case:
नेलमंगला, एजेंसियां। गंभीर मामला सामने आया है, जहां रिटायर्ड DySP की बेटी अनीता ने अपने पति डॉ. गोवर्धन, ससुर प्रोफेसर नगराजू और सास के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, यौन टिप्पणी और शारीरिक प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है। पीड़िता की शादी 2 नवंबर 2023 को हुई थी।
पति पर आरोप: संपत्ति और पैसों की मांग:
FIR के मुताबिक, शादी के सिर्फ 15 दिन बाद ही पति ने अनीता पर मायके की संपत्ति से पैसा लाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। आरोप है कि पति नौकरी छोड़कर नर्सिंग होम खोलने के लिए पिता की संपत्ति में हिस्सेदारी की मांग कर रहा था।
ससुर पर गंभीर आरोप:
अनीता ने बताया कि उसके ससुर प्रोफेसर नगराजू लगातार अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणियां करते थे। शिकायत के अनुसार, प्रोफेसर ने उससे कहा मेरे पास मॉडर्न आधे कपड़े पहनकर आया करो, मैं तुम्हारे साथ सो जाऊं। शादी को इतने महीने हो गए, गुड न्यूज़ क्यों नहीं? मेरा बेटा तुम्हारे साथ संबंध बना भी रहा है या नहीं? नहीं तो मैं ही आ जाऊं। इसके अलावा पीड़िता का आरोप है कि ससुर ने कई बार शारीरिक उत्पीड़न भी किया।
परिवार की प्रतिक्रिया:
अनीता ने कहा कि जब उसने विरोध जताया, तो पति और सास ने उल्टा उसी को समझाया कि “घर की बात है, एडजस्ट करो।”
पुलिस करवाई:
मानसिक, आर्थिक और यौन उत्पीड़न से परेशान होकर अनीता ने पुलिस से संपर्क किया। नेलमंगला पुलिस ने पति, ससुर और सास के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।



