Palamu police action:
पलामू। पलामू पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 90 लाख रुपये की विदेशी शराब जब्त की है। यह शराब मध्य प्रदेश के सतना से सिलीगुड़ी ले जाई जा रही थी। पुलिस को शक है कि वास्तविक गंतव्य बिहार हो सकता है, क्योंकि ट्रक से शराब से जुड़े कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले।
पड़वा थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान कार्रवाई:
सूचना मिली थी कि मध्य प्रदेश से भारी मात्रा में शराब झारखंड होते हुए भेजी जा रही है। इसके आधार पर पड़वा थाना पुलिस ने सोमवार को चेकिंग अभियान चलाया। कोलियरी मोड़ के पास एक संदिग्ध ट्रक को रोककर तलाशी ली गई। जांच में ट्रक से 910 पेटी विदेशी शराब बरामद की गई।
राजस्थान का देदाराम गिरफ्तार:
ट्रक में मौजूद राजस्थान के रामनगर निवासी देदाराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी अंकित कुमार के मुताबिक, पूछताछ में देदाराम ने खेप सतना से सिलीगुड़ी ले जाने का दावा किया, लेकिन उसके पास कोई कागजात नहीं होने से पुलिस उसके बयान पर संदेह कर रही है।
तस्करी गिरोह का नेटवर्क खंगाल रही पुलिस:
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस बड़े तस्करी नेटवर्क के तार किन-किन राज्यों में जुड़े हैं। बरामद शराब की बाजार कीमत लगभग 90 लाख रुपये आंकी गई है।



