Skin damage causes:
नई दिल्ली, एजेंसियां। रसोई में मौजूद मसाले सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए ही नहीं, बल्कि कई बार लोग इन्हें स्किन के लिए भी इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कुछ मसालों का सीधे चेहरे पर इस्तेमाल करना आपकी त्वचा के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। दालचीनी, लौंग, हींग और सरसों जैसे मसाले अगर सीधे चेहरे पर लगाए जाएं तो त्वचा में जलन, लालिमा, खुजली और रैशेज जैसी समस्याएं पैदा कर सकते हैं।
दालचीनी:
दालचीनी में मौजूद सिनामल्डिहाइड त्वचा की ऊपरी परत को नुकसान पहुंचा सकती है। इसका इस्तेमाल संवेदनशील त्वचा पर सीधे करने से जलन, सूजन और लाल धब्बे हो सकते हैं।
लौंग:
लौंग का तेल अक्सर पिंपल्स या एक्ने में इस्तेमाल होता है, लेकिन इसका सीधा प्रयोग फफोले और जलन का कारण बन सकता है। इसे हमेशा नारियल तेल या एलोवेरा जेल जैसी कैरियर सामग्री के साथ ही लगाना चाहिए।
हींग:
हींग में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होने के बावजूद, सीधे चेहरे पर लगाने से यह स्किन को इरिटेट कर सकती है। संवेदनशील या ड्राई स्किन वालों को इससे एलर्जी, लालिमा या खुजली का सामना करना पड़ सकता है।
सरसों का पाउडर:
सरसों का पाउडर विटामिन E से भरपूर है, लेकिन इसकी तीव्रता चेहरे की नाजुक त्वचा के लिए अधिक है। सीधे लगाने पर जलन, रैशेज और दाग हो सकते हैं। अगर इसे फेस पैक में इस्तेमाल करना हो, तो मात्रा कम रखें और पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
विशेषज्ञों का कहना है कि घरेलू नुस्खों का प्रयोग करने से पहले मसाले और तेलों के पैच टेस्ट करना बेहद जरूरी है। इससे एलर्जी और त्वचा की अन्य समस्याओं से बचा जा सकता है।



