Bihar Chunav:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में आज 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान हो रहा है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखी जा रही हैं। इसी बीच बिहार की सबसे चर्चित राजनीतिक फैमिली — लालू परिवार — ने भी लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लिया। पटना स्थित मतदान केंद्र पर लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
हालांकि, सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं राबड़ी देवी, जिनका बयान राजनीति से ऊपर एक मां की ममता को उजागर करता दिखा। वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा “मेरे दोनों बेटे जनता की सेवा कर रहे हैं। तेजस्वी और तेजप्रताप को बिहार की जनता का भरपूर प्यार मिलेगा। जनता सब समझती है। तेजप्रताप अब अपने पैरों पर खड़ा हो रहा है।” राबड़ी देवी के इस बयान ने लंबे समय से चली आ रही पारिवारिक खामोशी को तोड़ते हुए लालू परिवार की एकता का संदेश दिया।
व्हीलचेयर पर पहुंचे लालू यादव, भीड़ में वही पुराना जोश:
लालू प्रसाद यादव भले ही बीमारी के कारण व्हीलचेयर पर मतदान केंद्र पहुंचे, लेकिन जनता के बीच उनका करिश्मा बरकरार दिखा। केंद्र के बाहर “लालू जिंदाबाद” और “तेजस्वी जिंदाबाद” के नारे गूंजे। तेजस्वी यादव ने इस मौके पर कहा, “जनता बदलाव के लिए तैयार है, इस बार बिहार नई दिशा में आगे बढ़ेगा।”रोहिणी आचार्य भी सक्रिय, युवाओं और मजदूरों के मुद्दे पर बोलीं:
लालू-राबड़ी की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी चुनावी मोर्चा संभाल रखा है। उन्होंने कहा, “यह चुनाव उन मजदूरों के भविष्य का है, जो रोजगार के लिए गांव से बाहर भटक रहे हैं।” उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता अब “डबल इंजन सरकार के झूठे वादों” से ऊब चुकी है।
राबड़ी देवी का मोदी पर हमला:
राबड़ी देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, “कट्टा-बंदूक की बात करने वाले पहले अपनी पार्टी देखें। अपराधियों की पूरी जमात भाजपा की ही पंक्ति में खड़ी है।” उनका यह बयान सत्तारूढ़ दल पर तीखा राजनीतिक प्रहार माना जा रहा है।
तेजस्वी-तेजप्रताप की एकजुट अपील:
तेजस्वी यादव ने कहा कि “बिहार की जनता बेरोज़गारी, शिक्षा, स्वास्थ्य और महंगाई से परेशान है। इस बार जनता न्याय और अधिकारों के लिए वोट कर रही है।” तेजप्रताप यादव ने भी कहा, “लोकतंत्र को मज़बूत करने के लिए हर वोट जरूरी है।”
राजनीति में एकजुटता का संदेश:
पहले चरण की वोटिंग के बीच लालू परिवार ने एकजुटता और भरोसे का संदेश दिया है। राबड़ी देवी का “दोनों बेटे जनता की सेवा में हैं” वाला बयान न केवल पारिवारिक एकता का प्रतीक है, बल्कि बिहार की राजनीति में यह संकेत भी देता है कि लालू परिवार आज भी जनता के दिल में गहराई से जुड़ा हुआ है।
इसे भी पढ़ें
Bihar Chunav: लालू, राबड़ी, तेजस्वी, नितिन नवीन व विजय सिन्हा ने किया मतदान



