Bihar Chunav:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच वैशाली जिले के भगवानपुर से एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला। लालू प्रसाद यादव के करीबी नेता केदार प्रसाद यादव आज वोट डालने भैंस पर सवार होकर पहुंचे। उनके इस देसी अंदाज़ ने मतदान के माहौल में एक अलग रंग भर दिया।
केदार यादव ने बताया:
केदार यादव ने बताया कि चुनाव के कारण सभी गाड़ियां और घोड़े बंद थे, जबकि उनका मतदान केंद्र लगभग 2 किलोमीटर दूर था। ऐसे में उन्होंने अपनी पारंपरिक सवारी ‘भैंस’ को ही चुन लिया। हाथ में लाठी लिए और भैंस की पीठ पर सवार केदार यादव का यह दृश्य देखने के लिए लोग सड़क किनारे जुट गए।
यादव के साथ चल रहीं महिलाओं ने लोकगीत गाकर माहौल को सांस्कृतिक रूप दे दिया। केदार यादव लंबे समय से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी माने जाते हैं, और जब भी लालू इस इलाके से गुजरते हैं, तो उनका काफिला यहां जरूर रुकता है।
इसे भी पढ़ें
Bihar Chunav: पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान जारी, राबड़ी देवी ने बेटों को दी शुभकामनाएं



