Pramod Kumar suspended:
गढ़वा। गढ़वा जिले के मझिआंव अंचल अधिकारी (सीओ) प्रमोद कुमार को झारखंड सरकार ने गंभीर अनुशासनहीनता और दुराचार के आरोपों में निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई कार्मिक विभाग की ओर से उपायुक्त दिनेश कुमार यादव की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है, जिसमें सभी आरोप सही पाए गए।
जांच में खुलासा
जांच में खुलासा हुआ कि प्रमोद कुमार ने कार्यालय में कर्मचारियों और आम नागरिकों से दुर्व्यवहार किया, अभद्र भाषा का प्रयोग किया, कार्यालय समय में शराब का सेवन किया और जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय की कमी दिखाई। इसके अलावा उन पर पैसों के लेन-देन और अनुचित व्यवहार के आरोप भी लगे थे। उपायुक्त की रिपोर्ट (पत्रांक-430, दिनांक 26 सितंबर 2025) के आधार पर सरकार ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए प्रमोद कुमार को निलंबित करने का निर्णय लिया है। निलंबन अवधि में उन्हें दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय, रांची में प्रतिनियुक्त किया गया है।
बताया जा रहा है कि प्रमोद कुमार का नाम पहले भी विवादों में रह चुका है। कुछ माह पूर्व उनकी पत्नी ने उन्हें सरकारी क्वार्टर में एक गैर महिला के साथ पकड़ा था, जिसके बाद यह मामला सुर्खियों में आया था। वहीं, मझिआंव प्रखंड प्रमुख आरती दूबे ने भी उनके खिलाफ तीन अलग-अलग शिकायत पत्रों में दुर्व्यवहार, मनमानी नियुक्ति और राजस्व मामलों में दखल जैसे आरोप लगाए थे।
इसे भी पढ़ें
Ashram chief Rampal: सतलोक आश्रम प्रमुख रामपाल को हाई कोर्ट से बड़ी राहत, उम्रकैद निलंबित



