Bangladesh Election:
नई दिल्ली, एजेंसियां। बांग्लादेश में अगले साल फरवरी में होने वाले 13वें संसदीय चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) ने चुनावी मैदान में उतरने की पूरी तैयारी कर ली है। पार्टी ने कुल 237 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, जिससे चुनावी माहौल में नई हलचल मच गई है। BNP की सूची में खुद खालिदा जिया का नाम भी शामिल है, जो तीन सीटों फेनी-1, बोगुरा-7 और दिनाजपुर-3 से चुनाव लड़ेंगी। वहीं, उनके बेटे और पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष तारिक रहमान को बोगुरा-6 सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधान सचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ठाकुरगांव-1 से चुनाव लड़ेंगे।
तारिक रहमान बने प्रमुख चेहरा:
खालिदा जिया की बिगड़ती सेहत के बीच तारिक रहमान ने पार्टी की कमान संभाल रखी है। वे विदेश में रहकर चुनावी रणनीति बना रहे हैं। माना जा रहा है कि अगर BNP सत्ता में आती है, तो तारिक रहमान बांग्लादेश के अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं। हालांकि, उन पर पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर 2004 के ग्रेनेड हमले में शामिल होने और भ्रष्टाचार के कई आरोप हैं। दिसंबर 2024 में बांग्लादेश हाईकोर्ट ने उन्हें इस हमले में दोषी ठहराया था।
राजनीतिक परिदृश्य में बड़ा बदलाव:
अगस्त 2024 में हुए तख्तापलट के बाद शेख हसीना को देश छोड़ना पड़ा था और अब नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस की अगुवाई में अंतरिम सरकार काम कर रही है। इस पृष्ठभूमि में आगामी चुनाव बेहद अहम माने जा रहे हैं, क्योंकि ये तय करेंगे कि बांग्लादेश फिर से लोकतांत्रिक स्थिरता की ओर बढ़ेगा या नहीं।BNP की आक्रामक चुनावी रणनीति से संकेत मिलते हैं कि पार्टी सत्ता में वापसी के लिए पूरी ताकत झोंक रही है।
इसे भी पढ़ें



