Nitish Kumar:
पटना, एजेंसियां। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव से पहले राज्यवासियों के नाम एक वीडियो संदेश जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि अब ‘बिहारी’ कहलाना अपमान नहीं, बल्कि सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि 2005 से जनता ने उन्हें लगातार बिहार की सेवा का अवसर दिया है और इस दौरान राज्य ने विकास और सामाजिक सौहार्द के क्षेत्र में बड़ी प्रगति की है।
नीतीश कुमार ने कहा:
नीतीश कुमार ने कहा, “जब हमने शासन संभाला था, तब ‘बिहारी’ कहलाना एक अपमान माना जाता था, लेकिन हमने ईमानदारी और मेहनत से काम कर यह धारणा बदल दी। आज ‘बिहारी’ कहलाना गर्व की बात है।” मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सरकार ने हर वर्ग के लिए समान रूप से काम किया है — चाहे हिंदू या मुस्लिम, सवर्ण, पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित या महादलित समुदाय के लोग हों, सभी के विकास के लिए योजनाएं बनाई गईं। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने परिवार के लिए नहीं, बल्कि जनता की सेवा के लिए काम किया है।
नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को बिहार के विकास की कुंजी बताते हुए कहा कि केंद्र और राज्य दोनों जगह एनडीए की सरकार होने से राज्य की विकास रफ्तार और तेज हुई है। उन्होंने कहा कि बिहार में अब विकास के साथ-साथ कानून-व्यवस्था भी मजबूत हुई है। सीएम का यह वीडियो संदेश सोशल मीडिया पर जारी किया गया है, जिसे चुनाव से पहले जनता तक सीधे संवाद का प्रयास माना जा रहा है।
इसे भी पढ़ें



