Bihar elections:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव में राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। गुरुवार को प्रचार अभियान के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजद (RJD) पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार में लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के शासनकाल में जंगल राज था, जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खत्म किया।
एनडीए ने भयमुक्त शासन दियाः
अमित शाह ने आरोप लगाया कि लालू-राबड़ी के शासन के दौरान 32 हजार से अधिक अपहरण हुए थे और 12 बड़े नरसंहारों ने राज्य को दहला दिया था। उन्होंने कहा कि उस दौर में जनता असुरक्षा और भय के माहौल में जीने को मजबूर थी, जबकि एनडीए सरकार ने बिहार को कानून-व्यवस्था और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया।
जनता विकास चाहती हैः
गृह मंत्री ने कहा कि इस बार के चुनाव में जनता को यह तय करना है कि वह विकास और स्थिरता चाहती है या फिर अपराध और अराजकता के पुराने दौर में लौटना चाहती है। उन्होंने विश्वास जताया कि बिहार की जनता एनडीए के साथ रहेगी और राज्य में विकास की रफ्तार को और गति देगी।
इसे भी पढ़ें
Bihar Elections: अमित शाह बोले-राहुल गांधी ने छठी मइया का अपमान किया



