Bihar Elections:
पटना, एजेंसियां। बीते मंगलवार को पटना के होटल मौर्या में महागठबंधन की ओर से घोषणा पत्र जारी किया गया। इसे राजद नेता तेजस्वी यादव ने जारी किया। घोषणा पत्र का नाम “बिहार का तेजस्वी प्रण” रखा गया है।
मुख्य वादे :
हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी – 20 महीने में लागू करने का वादा।
20 दिन में नया अधिनियम बनाने की घोषणा।
5 एक्सप्रेस-वे के निर्माण का वादा।
200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा।
इसके अलावा युवाओं, महिलाओं, संविदाकर्मियों, पुराने पेंशनधारियों, किसानों और गरीब परिवारों के लिए भी कई वादे किए गए हैं।
सिर्फ सरकार नहीं, बिहार बनाने आये हैः तेजस्वी:
घोषणा पत्र जारी करते समय तेजस्वी यादव के साथ कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह और राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा मौजूद थे। हालांकि, बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम मंच पर नजर नहीं आए। तेजस्वी यादव ने कहा, “हम केवल सरकार बनाने नहीं, बल्कि बिहार को बनाने आए हैं। आज महागठबंधन ने मिलकर बिहार के लोगों के सामने अपना संकल्प रखा है।”
इसे भी पढ़ें
Bihar Elections: दिवाली-छठ खत्म, अब नेताओं की रैलियों से गरमाएगा बिहार



