Chhath Special Trains 2025:
नई दिल्ली, एजेंसियां। छठ के बाद घर लौटने वालों के लिए रेलवे का बड़ा लाखों में पहुंच चुकी है। इस बीच भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 6,181 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है, ताकि छठ के बाद काम पर लौटने वालों को यात्रा में परेशानी न हो।
रेलवे ने बताया
रेलवे ने बताया कि त्योहार के बाद यात्रियों की सुरक्षित और आरामदायक वापसी के लिए 28 अक्टूबर से ये ट्रेनें चलाई जाएंगी। भीड़ को संभालने के लिए रेलवे ने अतिरिक्त टिकट वेंडिंग मशीनें (ATVM), यात्री आरक्षण प्रणाली (PRS) काउंटर और अन्य सुविधाएं भी बढ़ाई हैं।
छठ पर्व पर दिल्ली, मुंबई, सूरत, अमृतसर, पुणे, बेंगलुरु जैसे शहरों से बिहार और यूपी की ओर जाने वाली ट्रेनों में अभूतपूर्व भीड़ देखने को मिली है। रेलवे ने दावा किया है कि इस सीजन में कुल मिलाकर 12 हजार से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसके अलावा 25 नवंबर से 900 से अधिक अतिरिक्त विशेष रेलगाड़ियां भी चलाने की तैयारी है।
त्योहार के दौरान यात्रियों की सुविधा के इंतजाम
त्योहार के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए प्रमुख स्टेशनों — नई दिल्ली, आनंद विहार, उधना, पुणे, मुंबई और बेंगलुरु — पर विशेष होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं, जिनमें सभी यात्री सुविधाएं मौजूद होंगी। रेलवे कर्मी यात्रियों का मार्गदर्शन करने और व्यवस्था बनाए रखने में लगातार जुटे हैं ताकि लोग सुरक्षित अपने घर पहुंच सकें। बिहार के 30 प्रमुख स्टेशनों पर भी त्योहार को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त इंतज़ाम किए गए हैं। पटना, दानापुर, राजेंद्र नगर, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गया, समस्तीपुर, बरौनी जैसे स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया, अतिरिक्त टिकट काउंटर, सीसीटीवी निगरानी और मौसम-रोधी प्रतीक्षालयों की व्यवस्था की गई है।
त्योहार के माहौल को और खास बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने प्रमुख स्टेशनों पर छठ पूजा के भक्ति गीत बजाने की शुरुआत की है। पटना, दानापुर, हाजीपुर, भागलपुर, जमालपुर, सोनपुर, नई दिल्ली, गाजियाबाद और आनंद विहार टर्मिनल जैसे स्टेशनों पर यात्रियों को छठ के गीतों के जरिए घर और संस्कृति का अहसास कराया जा रहा है। रेलवे का यह कदम छठ के बाद कामकाजी लोगों की वापसी यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने की दिशा में बड़ा प्रयास माना जा रहा है।
इसे भी पढ़ें



