Chirag Paswan attacks:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महागठबंधन द्वारा मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम के चेहरे की घोषणा के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के नेता चिराग पासवान ने पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए महागठबंधन पर निशाना साधा और कहा कि मुसलमानों के प्रति उनकी कथनी और करनी में अंतर है।
चिराग ने याद दिलाया
चिराग ने याद दिलाया कि 2005 में उनके पिता रामविलास पासवान ने कहा था कि एक मुसलमान को मुख्यमंत्री बनाया जाए, लेकिन उस समय ऐसा नहीं किया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर महागठबंधन के लिए मुसलमान हितैषी हैं तो तब ऐसा क्यों नहीं किया गया। चिराग ने कहा, “अगर उस वक्त ऐसा होता तो सही मायने में दिखता कि इनका समर्पण मुसलमानों के प्रति है।”
उन्होंने आगे कहा कि महागठबंधन मुसलमानों को केवल वोट बैंक के रूप में देखता है। चिराग ने कहा, “कहेंगे कुछ और करेंगे कुछ। हमने जो गरीब और जनकल्याण योजनाएं बनाई, उनमें जाति और धर्म का भेदभाव नहीं था, लेकिन ये लोग उसमें भी जात और धर्म देखते हैं।”
चिराग ने यह भी स्पष्ट किया
चिराग ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी का उद्देश्य सभी समुदायों के लिए समान अवसर और विकास सुनिश्चित करना है। वहीं, महागठबंधन ने यह भी संकेत दिया है कि चुनाव जीतने पर और भी डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं, लेकिन इस घोषणा ने सियासी बयानबाजी को और तेज कर दिया है।राजनीतिक विश्लेषक इसे महागठबंधन के मुस्लिम वोट बैंक पर उठे सवाल के रूप में देख रहे हैं। चुनावी माहौल में यह बयान दोनों पक्षों के समर्थकों के बीच बहस का मुद्दा बन गया है।
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप लगातार जारी हैं, और महागठबंधन तथा चिराग पासवान के बीच यह टकराव आगामी हफ्तों में और गहराने की संभावना है।
इसे भी पढ़ें
Chirag Paswan: चिराग पासवान का फूटा गुस्सा, बोले- मुझे दुख है ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं



