Ranchi police:
रांची। दीपावली और छठ जैसे बड़े त्योहारों में अधिकांश लोग अपने परिवार के साथ घर से बाहर चले जाते हैं। ऐसे समय में चोरों के लिए खाली घर आसानी से निशाना बन जाते हैं। रांची पुलिस ने इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए नागरिकों से अपील की है कि यदि वे अपने घर को खाली छोड़ रहे हैं, तो स्थानीय थाना या पुलिस चौकी को इसकी जानकारी जरूर दें।
खाली घर और चोरी का खतरा
पुलिस के अनुसार, त्योहारों के दौरान बंद दरवाजे, बुझी लाइटें और सुनसान गलियां चोरों को संकेत देती हैं। घर खाली होने की सूचना देने से गश्ती दल उन इलाकों में नियमित निगरानी रख सकते हैं। इसके अलावा पुलिस ने नागरिकों से कहा है कि वे पड़ोसियों को भी जानकारी दें और उनसे घर की निगरानी करने का अनुरोध करें। मजबूत ताले, सीसीटीवी कैमरे और अलार्म सिस्टम लगाने की सलाह भी दी गई है।
पिछले पांच सालों में चोरी की घटनाओं का आंकड़ा
रांची पुलिस के अनुसार बीते पांच साल में चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हुई:
• 2021 – 1902 मामले
• 2022 – 2377 मामले
• 2023 – 2550 मामले
• 2024 – 1225 मामले
• 2025 (मई तक) – 761 मामले
हालांकि 2024 और 2025 में कुछ गिरावट देखने को मिली, लेकिन त्योहारों के दौरान अपराधियों की गतिविधियां बढ़ जाती हैं।
संवेदनशील इलाके और पुलिस की तैयारी
सदर, बरियातू, लालपुर, सुखदेव नगर, धुर्वा, हटिया, खेलगांव और नामकुम जैसे इलाके सबसे संवेदनशील माने जाते हैं। पुलिस ने इन क्षेत्रों में गश्त बढ़ाई है, Quick Response Team (QRT) तैनात की है, और ड्रोन तथा CCTV निगरानी बढ़ाई है।
नागरिकों से अपील
SSP रांची ने कहा कि सुरक्षा तभी प्रभावी होगी जब नागरिक खुद सतर्क रहें। संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस और जनता के सहयोग से ही त्योहारों के दौरान चोरी पर अंकुश लगाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें
Bada Talab Dead Body: रांची के बड़ा तालाब से नाबालिग लड़की का शव बरामद, इलाके में फैली सनसनी