कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय पर पैसे की लेन-देन का लग रहा आरोप
रांची। भाजपा ने यह जानना चाहा है कि यह बुलबुल कौन है, जिसे कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह 25 लाख रुपए देने की बात कह रही हैं।
शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार को पार्टी नेता प्रतुल शाहदेव और सुधीर कुमार ने एक ऑडियो क्लिप सौंपकर उनसे कहा कि इसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाए।
नेताद्वय ने ज्ञापन में कहा है कि पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में किसी अनजान व्यक्ति ने यह ऑडियो क्लिप दिया है, जिसमें महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह और कोई रफीक आपस में बात कर रहे हैं।
इस ऑडियो की जांच बेहद जरूरी है, क्योंकि इसमें किसी बुलबुल को 25 लाख रुपए देने की देने की बात हो रही है। बातचीत में एक मंत्री, डीसी और डीडीसी का भी जिक्र हुआ है।
इन सब बातों की जांच करा कर अविलंब कार्रवाई की जाए।
दीपिका ने बीजेपी की साजिश बताया
इधर, कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने भाजपा के ज्ञापन पर कहा कि चुनाव के समयभाजपा अक्सर ऐसी साजिश शुरू कर देती है। यह जांच का विषय है।
इसे भी पढ़ें