नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरिवंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी शनिवार को दिल्ली के शहीदी मैदान में प्रदर्शन करेगी।
AAP नेता गोपाल राय ने बताया कि आज यानी 23 मार्च को आम आदमी पार्टी के सारे नेता ITO के पास शहीदी पार्क में केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।
प्रदर्शन सुबह 11 बजे से होगा। इसमें I.N.D.I.A गठबंधन के भी कई नेता शामिल होंगे। गोपाल राय ने कहा कि इस प्रदर्शन में हम देश को तानाशाही में तब्दील होने से रोकने की शपथ लेंगे।
इसे भी पढ़ें