नयी दिल्ली, एजेंसियां : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे।
इससे एक दिन पहले प्रवर्तन निदेशालय ने आबकारी नीति मामले में केजरीवाल को गिरफ्तार किया था।
आम आदमी पार्टी (आप) के एक पदाधिकारी ने कहा, ‘‘मान केजरीवाल के परिवार के सदस्यों से मिलेंगे।’’
इससे पहले आज सुबह दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय भी केजरीवाल के परिजनों से मिलने उनके आवास पर पहुंचे।
शुरू में उन्होंने दावा किया था कि उन्हें मुलाकात की इजाजत नहीं दी गई लेकिन बाद में उन्होंने मुलाकात की।
इसे भी पढ़ें
भाजपा ने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की, तमिलनाडु के 15 और उम्मीदवारों की घोषणा