नयी दिल्ली, एजेंसियां : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनावों के लिए शुक्रवार को 16 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी।
इसमें तमिलनाडु के 15 और पुडुचेरी के उम्मीदवार का नाम शामिल है।
पार्टी की ओर से जारी इस सूची के मुताबिक
- चेन्नई उत्तर से आर सी पॉल कनगराज
- तिरूवल्लूर से पॉन वी बालागणपति,
- तिरवन्नमलाई से ए अश्वथामन,
- नामक्कल से के पी रामलिंगम,
- त्रिपुर से ए पी मुरुगनांदम,
- पोलाची से के वसंतराजन,
- करूर से वी वी सेंथिलनाथन,
- चिदंबरम से श्रीमती पी कार्तियायनी,
- नागपत्तिनम से एस जी रमेश,
- तंजावुर से एम मुरुगानंदम,
- शिवगंगा से देवनाथन यादव,
- मदुरै से राम श्रीनिवासन,
- विरूद्धनगर से राधिका शरतकुमार
- टेनकासी से बी जॉन पांडियान
बता दें कि चुनाव आयोग ने बीते शनिवार को चुनाव की तारीखों का एलान किया था। इस बार का लोकसभा चुनाव सात चरणों में होगा।
पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को, दूसरे चरण का 26 अप्रैल, तीसरे चरण का सात मई, चौथे चरण का 13 मई, पांचवें चरण का 20 मई, छठे चरण का 25 मई और अंतिम चरण का मतदान एक जून को होगा। चार जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें
केजरीवाल मामले की सुनवाई शुरू, ED मांग सकती है 10 दिन की रिमांड